Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

ब्रांडेड कम्पनी का नकली घी पकड़ा, 212 किलो नकली माल बरामद, 3 दिन की रेकी के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

अभिनव न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ जारी “शुद्ध आहार, मिलावट पर वार” अभियान के तहत सोमवार देर रात्रि को जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की टीम ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्टोर से ब्रांडेड कंपनियों के नकली देसी घी का जखीरा पकड़ा। इस कार्रवाई में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अजय सिंगला के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नकली घी की बिक्री हो रही है। इसी सूचना के आधार पर चांडक कोठी के पास स्थित ‘बिग डील मार्ट’ पर दबिश दी गई, जहां पर सरस ब्रांड का नकली घी पाया गया। हालांकि उस समय वहां घी की मात्रा कम थी, इसलिए मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के लिए टीम ने निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा।

सोमवार देर रात को टीम ने पुन: कार्रवाई करते हुए बिग डील मार्ट पर पहुंचे दीपक शर्मा (निवासी पुरानी आबादी) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया किया कि वह यह घी ड्रीम सिटी इलाके से लाता था। इसके बाद टीम दीपक शर्मा को साथ लेकर ड्रीम सिटी के चार बी ब्लॉक स्थित ‘मोनू बुटीक’ पहुंची, जहां से अमूल, सरस और एवरेडी ब्रांड्स का कुल 212 किलो नकली घी बरामद हुआ। नकली घी की पुष्टि होने के बाद दुकान को सीज कर दिया गया।

इस कार्रवाई में सदर थाना पुलिस और सरस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से स्पष्ट है कि आरोपी पिछले कई महीनों से यह अवैध घी बनाने का कारोबार संचालित कर रहा था।

Click to listen highlighted text!