Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

प्रोटोकॉल के अनुसार किया योगाभ्यास

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार प्रातः पब्लिक पार्क परिसर में आयोजित हुआ। सोमवार देर रात हुई बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास करते हुए आरोग्यता का संदेश दिया। स्कूली विद्यार्थियों में भी योग के प्रति उत्सुकता देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन थे। उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम सदियों से हमारी दिनचर्या का अंग रहे हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास वरदान है। प्रत्येक व्यक्ति को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में योग और प्राणायाम की प्रासंगिकता बढ़ी है।

इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगश यादव, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा सहित विभिन्न कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। योग साधकों ने शिथिलीकरण, योगासन और प्राणायाम के अभ्यास करवाए। ब्रह्माकुमारी बी.के. कमल ने शाम्भवी मुद्रा का अभ्यास करवाया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. बलवीर शरण शर्मा ने आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

Click to listen highlighted text!