


अभिनव न्यूज, बीकानेर। पुलिस टीम को डराने धमकाने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में लक्ष्मणराम ने दलीपङ्क्षसह,होशियार ङ्क्षसह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हाडला भाटियान के बस स्टैंड पर 15 अप्रैल की शाम की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी हाथों में लाठी लेकर आए और पुलिस को डराने,धमकाने लगे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ गाली गलौच की और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।