


अभिनव न्यूज, बीकानेर। नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की जानकारी सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर मोमासर बास में रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 अप्रैल को फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया गया है कि उसके छोटे भाई ने घर में कमरे के पंखे से हुक में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।