


अभिनव न्यूज, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 15 अप्रैल को गांव मैयासर स्थित खेत की है। जहां मैयासर निवासी जगदीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के भाई बाबुसिंह पुत्र रुपसिंह ने तारा कंवर व नारायण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसके भाई जगदीश को बलात्कार के मुकदमे की धमकी देकर रुपए ऐंठने लगे। जिसके कारण उसके भाई ने तंग-परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच थानाधिकारी अमित कुमार द्वारा की जा रही है।