Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 19

राजस्थान में कांग्रेस MLA के एक पोस्ट से मचा हड़कंप… ‘BJP सरकार मुझे मरवाना चाहती है, मेरे पास सबूत’

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास से विधायक इंदिरा मीना के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने भजनलाल सरकार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि यह आरोप उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा के नीचे नाम पट्टिका लगाने को लेकर भाजपा कार्यकताओं से विवाद के बाद लगाया है। विधायक इंदिरा मीना और नगरपालिकाध्यक्ष कमलेश जोशी के नाम की पट्टिका को लेकर रविवार रात को विधायक और भाजपा कार्यकताओं में विवाद हो गया था।

विधायक इंदिरा मीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘भाजपा और सरकार मुझे मरवाना चाहती है, जिसके सबूत मेरे पास हैं।’

बता दें कि विधायक मीना ने रविवार रात समर्थकों संग भाजपा मण्डल अध्यक्ष हनुमंत दीक्षित को घेर लिया और उनकी गाड़ी पर चढ़ गई थी। इस दौरान छीनाझपटी में दीक्षित की शर्ट भी फाड़ दी व हाथापाई की थी। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस मामले में विधायक से माफी मांगने को कहा है और प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी।

दूसरी ओर, विधायक मीना ने भाजपा पदाधिकारियों पर शराब पीकर उत्पात मचाने तथा पट्टिका तोड़ने का आरोप लगाया था। संवेदनशीलता देखते हुए पट्टिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया था। हालांकि, इस बीच एक नाम पट्टिका टूट गई थी।

Click to listen highlighted text!