Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 19

अवैध खनन का मामला,करीब 19 करोड़ की पैनल्टी की तय

अभिनव न्यूज, बीकानेर। अवैध खनन के मामले में बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की गयी है। अवैध खनन की सूचना पर जिला कलेक्टर की ओर से गठित एसआईटी. दल ने ग्राम झझू के पास बजरी का अवैध खनन पकड़कर 19.11 करोड़ रुपए की पेनल्टी तय की है। एसआईटी मौके पर पहुंची तो दो अलग पीटो में अवैध खनन किया जा रहा था। टीम को देख कर मौके से अवैध खनन करने वाले लोग भाग निकले। मौके पर देखने पर दो एक्सकैवेटर मशीनें एवं तीन डंपरों को जब्त किया गया । मौके पर कार्यवाही हेतु हल्का पटवारी झझू को बुलवाया गया। दोनों अवैध खनन के पीट वाली भूमि के खातेदार उदाराम, कोजाराम, मानाराम मेघवाल, पप्पूराम सांसी, पाबूराम नायक है । मौके पर अवैध खनन का नाप किया आगे जिसके अनुसार इन दोनों पीटो से कुल 4.24 लाख टन बजरी का अवैध खनन हुआ जिसपर कुल रूपए 19.11करोड़ की पेनल्टी तय की गई है। तहसीलदार कोलायत दोनों खातेदारी भूमियों को आराजीराज करेंगे।

Click to listen highlighted text!