Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, April 4

एक अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। नवकिरण सृजन मंच एवं आईएमपीएस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक अप्रैल मूर्ख दिवस के अवसर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आंबेडकर सर्किल स्थित हर्ष निवास में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। मुख्य अतिथि डाकघर अधीक्षक मोहनलाल बिजारणिया थे एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी श्री मधुसूदन सोनी रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने शहर के हास्य कवियों का परिचय प्रस्तुत किया। राजेन्द्र जोशी ने कहा कि ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं तब सामूहिक रूप से साहित्यिक रचनाओं के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में खुशियां भरी जाती हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाकघर अधीक्षक मोहनलाल बिजारणिया ने डाकघर की ओर से कोटगेट और मांड गायिका अल्लाह जिलाई बाई पर प्रकाशित डाक टिकट की सौगात भेंट की। कार्यक्रम में डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी, डॉ. हनुमान सिंह कस्वा, डाॅ. एस.एन.हर्ष, राजाराम स्वर्णकार, सरोज भाटी, मोनिका गौड, मनीषा आर्य सोनी, डाॅ.बसंती हर्ष, डाॅ.गौरीशंकर प्रजापत, जुगल किशोर पुरोहित, अब्दुल शकूर बीकाणवी, डाॅ.मोहन लाल जागिंड, जगदीश दान बारहठ सहित अनेक कवियों ने शानदार प्रस्तुतियाँ पेश दी। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि बाबूलाल छंगाणी ने किया । अशफाक कादरी ने आभार व्यक्त किया।

Click to listen highlighted text!