Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, April 4

19.53 ग्राम एमडी बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले की सदर पुलिस ने करीब 19.53 ग्राम एमडी जब्त करते हुए नापासर थाना क्षेत्र दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बीकानेर में ही युवकों को एमडी बेचने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह व सब इंस्पेक्टर महेद्र सिंह ने टीम रामनिवास गोदारा पुत्र गोरधन राम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 3 शेरेरा, पुलिस थाना नापासर और रामनिवास शर्मा पुत्र कोजाराम शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 21 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 आसेरां, पुलिस थाना नापासर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से पुलिस को कुल 19.53 ग्राम एम.डी. मिली। एमडी को जब्त किया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सदर बीकानेर में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल प्रहलाद, बाबूसिंह, भागीरथ, राकेश कुमार और रामस्वरूप की विशेष भूमिका रही।

Click to listen highlighted text!