गांधी दर्शन को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
बीकानेर । महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से जन- जन को परिचित करवाने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से डागा पैलेस में प्रारम्भ होगा।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इस संबंध में सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में गांधी दर्शन से जुड़े विभिन्न व्याख्यानों के अलावा श्रमदान, कीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना आदि का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गांधी दर्शन पर आधारित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। संभाग के समस्त जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक भी गांधी दर्शन पर आधारित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देंगे।
शिविर का उद्घाटन सत्र मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीकानेर पहला संभाग है, जहां यह आयोजन किया जा रहा है।