Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित

मुख्यमंत्री कृषि बजट घोषणाओं व संचालित कृषि योजनाओं का किसानों को मिले  व्यापक लाभ- जिला कलक्टर कलाल

बीकानेर ।  जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला  सोमवार को  जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। 

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं व कृषि तथा अन्य समंद्ध विभागों की विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि किसानों को प्रथम कृषि बजट का व्यापक लाभ मिलना चाहिए। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख  मोडाराम मेघवाल ने बताया कि  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2022-23 के तहत  आम बजट के साथ राज्य के बजटीय इतिहास में पहली बार कृषि का अलग से बजट पेश किया गया। यह राज्य में  कृषि क्षेत्र में एक नया क्षितिज स्थापित करेगा। प्रदेश के 85 लाख परिवार कृषि पर निर्भर है। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि   (पौ.सं.) जयपुर  डा.  सुवा लाल जाट ने कृषि बजट घोषणा 2022-23 का राज्य स्तरीय प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया तथा बताया कि कृषि बजट  में 09 विभाग यथा कृषि, उद्यान, पशुपालन, कृषि विपणन, सहकारिता, ऊर्जा एवं जल संसाधन विभाग को सम्मिलित करते हुए 11 मिशन के रूप में उक्त बजट का प्रारूप तैयार किया गया है। कृषक कल्याण कोष को उक्त बजट में बढाकर 5 हजार करोड़ किया गया है। 
संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) डॉ उदयभान ने कृषि बजट घोषणा का जिला स्तरीय प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया तथा बताया कि कृषि बजट 2022-23 में डिग्गी निर्माण कार्यक्रम के तहत जिला बीकानेर को 1110 डिग्गी निर्माण के लक्ष्य प्राप्त हुए है। इसी  प्रकार मुख्यमंत्री बजट धोषणा के तहत जिला बीकानेर को फार्म पौण्ड-200, पाइपलाईन- 120 किलो मीटर,तारबंदी-168600 मी., मिनिकिटस 59100, कम्पोस्ट किट 1250, सूक्ष्म तत्व किट 8100, बायोफर्टीलाइजर्स/बायोएजेन्टस- 7500 के लक्ष्य प्राप्त हुए है। 
श्रीडूंगरगढ में सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय की घोषणा, सूक्ष्म सिंचाई उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना पी पी रेजेड्यु लैब की स्थापना भी बजट घोषणा के तहत जिला बीकानेर में होनी है। प्राप्त आवेदनों की संख्या डेढ़ गुना से अधिक होने के कारण कृषि आयुक्तालय जयपुर स्तर से लॉटरी द्वारा पात्र कृषकों का चयन किया जा चुका है। संबंधित कृषकों को सूचित करते हुए फील्ड स्टॉफ द्वारा प्री-वैरीफिकेशन का कार्य किया जा रहा है, यथाशीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर डिग्गी निर्माण का लाभ कृषकों को दिया जाना है।
कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला में खरीफ कृषि आदान व्यवस्था एवं कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी डॉ. राम किशोर मेहरा सहायक निदेशक कृषि (वि.) ने, उद्यान विभागीय योजनाओं की जानकारी श्रीमती रेणू वर्मा सहायक निदेशक उद्यान ने, पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी गीता बेनीवाल उप निदेशक पशुपालन, कृषि विपणन विभाग योजनाओं की ,नवीन गोदारा, सचिव कृषि उपज मंडी, सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी एवं ऋण वितरण संबंधी  रणवीर सिंह उप रजिस्ट्रार सहकारिता, एस.मान अधीक्षण अभियन्ता ने ऊर्जा, सुरेश स्वामी अधिशाषी अभियन्ता ने जल संसाधन की विस्तार से जानकारी दी।
आमुखीकरण कार्यशाला में उप जिला प्रमुख श्रीमती लक्ष्मी देवी व पुष्पा देवी सेतिया, प्रधान कोलायत, जिला परिषद सदस्यगण सहित कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के व विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने   अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  संचालन संचालक मुकेश गहलोत कृषि अधिकारी ने किया तथा पॉवर पोइन्ट प्रेजेन्टेशन संचालन  निकिता व्यास व मुकेश मनुजा ने  किया ।

Click to listen highlighted text!