


अभिनव न्यूज, बीकानेर। 2024 के बजट में घोषित वंदे भारत ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। वंदे भारत ट्रेन की प्रारंभिक मेंटिनेंस बीकानेर मंडल को सौंपने के कारण इस ट्रेन को चलाने में देरी हो रही है। इसके मुख्य कारण है कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को खड़ी करने और उसके प्रारंभिक मेंटिंनेस की सुविधा ही नहीं है। सबसे बड़ी तो बीकानेर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन की धुलाई की सुविधा ही नहीं है। हालांकि बीकानेर के पट्टी पेड़ा में वाशिंग लाइन तो है लेकिन जो वाशिंग लाइन है वहां वंदे भारत ट्रेन को खड़ा नहीं किया जा सकता, क्योंकि पट्टी पेड़ा की वाशिंग लाइन में कर्व है। एक्सप्रेस और सामान्य गाड़ियां तो इस वाशिंग लाइन में धुलाई के लिए जा सकती है लेकिन वंदे भारत ट्रेन यहां खड़ी नहीं हो सकती।