Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 13

उजाला देखकर कार पार्क करना भारी पड़ा:कार का शीशा तोड़कर ले गया पर्स, केमेस्ट्री लेक्चरर ने कराया मामला दर्ज

अजमेर | में चौपाटी के सामने उजाला देखकर कार को पार्क करना एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के केमेस्ट्री लेक्चरर को भारी पड़ गया। रात को कार पार्क घर चला गया और सुबह आकर देखा तो कार का शीशा तोड़कर चोर पर्स ले गया। पर्स में बैंक कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोलायत, बीकानेर हाल गुलमोहर कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर निवासी पुखमान सिंह राठौड ने बताया कि वह अजमेर में कोचिंग इंस्टीट्यूट में केमेस्ट्री लेक्चरर है और यहां किराए के मकान में रहता है। जो गूलमोहर कॉलोनी में चौपाटी के किनारे स्थित है। वह चौपाटी पर पर्याप्त रोशनी के कारण पिछले एक साल से कार वहीं पर पार्क करता है और रात करीब आठ बजे कार चौपाटी पर पार्क करके अपने रूम पर चला गया। सुबह आठ बजे करीब जब कार को देखा तो पता चला कि ड्राइवर साइड वाला कांच टूटा हुआ था और कार में रखा पर्स गायब था। कार में सामान भी बिखरा पड़ा था। पर्स में ड्राइविंग लाइसेस, पेनकार्ड, आधार कार्ड, एक्सिस बैंक कार्ड, आइसीआइसीआई बैंक कार्ड, एसबीआइ बैंक कार्ड, आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड सहित कुछ अन्य कागजात थे। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मोइनूदीन को सौंपी है।

Click to listen highlighted text!