पिछले सात दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78
बीकानेर | कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़नी शुरू हो गई है। रविवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले 16 जून को एक साथ 24 पॉजिटिव केस सामने आए थे। पिछले सात दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है। फरवरी के बाद जून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़त के रूप में दिख रही है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि कोरोना के 19 नए केस में मुक्ता प्रसाद सर्वोदय बस्ती में रहने वाली एक 6 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। इससे पहले 16 जून को इसकी मम्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
7 दिन में ऐसे बढ़ा कोरोना
दिनांक पॉजिटिव केस
13 जून 10
14 जून 3
15 जून 6
16 जून 24
17 जून 4
18 जून 12
19 जून 19
रविवार को इन एरिया में मिले मरीज: रविवार को एमएम ग्राउंड, मुक्ता प्रसाद, सर्वोदय बस्ती, अमरसिंहपुरा, जेएनवी कॉलोनी, सादुल गंज, तिलक नगर, सुदर्शना नगर, नई लाइन गंगाशहर, शिवा बस्ती, लखासर श्रीडूंगरगढ़, नापासर तथा सांवतसर में नए मरीज मिले हैं।
लापरवाही भारी पड़ रही, एहतियात बरतें
कोविड प्रभारी एवं पीबीएम हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा के अनुसार कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। कोविड गाइडलाइन के अनुसार अगर एहतियात बरती जाए तो कोविड पॉजिटिव होने की संभावनाओं को कम किया जा सकता है।