अभिनव न्यूज, बीकानेर। बुखार से पीड़ित नाबालिग ने दवाई के भुलावे घर में रखा कीटनाशी पी लिया। तबियत बिगडऩे पर जब अस्तपाल ले जाया गया तो इलाज के दौरान मौत हो गई। पूगल थाना के रामड़ा निवासी लिखराम पुत्र जेठाराम मेघवाल ने थाना में रिपोर्ट दी की परिवादी की 15 वर्षीय बेटी आरती को बुखार था। कल दिन में आरती ने बुखार की दवा समझ कर घर में चने की फसल के लिए लाई गई स्प्रे की बोतल से कीटनाशी पी लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी गई। आरती को पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है। मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।