अभिनव न्यूज, बीकानेर। काम के बहाने से बुलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में मुंडसर राजूराम ने लालूराम,सहीराम के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मुंडसर रोही में 29 जनवरी की दोपहर की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके भाई को आरोपित ने काम के बहाने से बुलाया। जिसके बाद आरोपित ने उसके भाई की हत्या करके फेंक दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।