Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, January 31

भाभी ने देवर पर लगाया दुष्कर्म करने का संगीन आरोप, मुकदमा दर्ज

अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता अपने पीहर से अपनी मां के साथ पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताते हुए मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने बताया गत वर्ष एक अप्रैल 2024 को उसका विवाह उसके पति से एवं छोटी बहन का विवाह उसके देवर से हुआ था। बहन की उम्र कम होने के कारण उसका मुकलावा नहीं किया गया। शादी के करीब 20 दिन बाद उसका पति मजदूरी करने घर से बाहर गया तो पीछे से उसका देवर दोपहर का खाना खाने घर आया। सास बाहर दुकान पर चली गई तो देवर ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

उसने शाम को अपने पति के लौटने पर बताया तो उसने मुंह बंद रखने को कहा। उसके बाद आरोपी मौका मिलते ही उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। बाद में उसने अपनी सास से शिकायत की तो सास और पति ने मारपीट की व किसी को बताने पर उसके पीहर वालों को जान से मारवा देने की धमकी दी। ऐसे में वह गत 21 जुलाई 2024 को अपने पीहर आ गई एवं वापस ससुराल नहीं गई। अब पीडि़ता की मां ने उससे पूछता तो पीडि़ता ने डरते हुए सारी बात अपने परिजनों को बताई एवं थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, जिसकी जांच सीओ निकेत पारीक करेंगे।

Click to listen highlighted text!