Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

जयपुर के व्यापारी से अमेरिका में लूट: बीकानेर मूल के ड्यूश बैंक वीपी ने व्हाइट वीजा दिलाया

बीकानेर | जयपुर के डायमंड कारोबारी के साथ अमेरिका में लूट हो गई। लुटेरे चाकू की नोक पर उनका बैग और मोबाइल छीन ले गए। बैग में दो लाख रुपए, पास पोर्ट और जरूरी कागजात थे। खास बात ये है कि अमेरिका में ड्यूश बैंक के वाइस प्रेजिडेंट बीकानेर निवासी पंकज ओझा ने उनकी मदद कर वतन वापसी की राह आसान की है। जानकारी के अनुसार जयपुर के निवासी सराफा कारोबारी आशीष सांड बिजनेस के सिलसिले में अमेरिका गए थे। वारदात 16 जून दोपहर को फ्लोरिडा के मियामी शहर में हुई। वे मियामी जा रहे थे। एक स्थान पर दो लुटेरों ने उनकी कार को रोका और गर्दन पर चाकू रख दिया।

सांड ने बचाव की कोशिश की तो लुटेरों ने चाकू से हमला किया। सांड के हाथ पर चोट आई है। लुटेरे कार में रखा उनका बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गए। बैग में करीब दो लाख रुपए, पास पोर्ट सहित जरूरी कागजात थे। बिना पासपोर्ट के भारत वापसी की संभावना नहीं थी। वे 24 घंटे तक भारतीय दूतावास से आनलाईन इमरजेंसी सर्विस मिलने का इंतजार करते रहे । उन्होंने अमेरिका में ड्यूश बैंक के वाईस प्रेजिडेंट पंकज ओझा को ट्यूट करके मदद मांगी।

ओझा ने काफी मशक्कत करके उनके लिए विदेश मंत्रालय से सफेद वीजा इश्यू कराया। जिसे भारत वापसी के लिए एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। सांड की सकुशल वतन वापसी होगी। बता दें पंकज ओझा बहुत की हेल्पिंग नेचर के हैं। अमेरिका में बसे भारतीय लोगों की अक्सर मदद करते हैं। पिछले दिनों एक भारतीय महिला की मृत्यु हो गई थी। उनकी अस्थियां भारत भिजवाने में पंकज ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

इसी महीने बीकानेर आएंगे ओझा : बीकानेर के गंगाशहर निवासी विनोद ओझा के पुत्र पंकज का इसी महीने बीकानेर आने का कार्यक्रम है। दरअसल ड्यूश बैंक के वाईस प्रेजिडेंट पंकज ओझा 24 और 25 जून को दिल्ली में एक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में केंद्र सरकार के मंत्रियों व न्यायाधीश के साथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । इस दौरान वे राजस्थान सरकार के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव से से भी मिलेंगे। ओझा 26 से 28 तक बीकानेर रहेंगे।

फ्लोरिडा गए व्यापारी से वारदात के बाद मदद के लिए एकजुट हुए प्रवासी राजस्थानी; बीकानेर के पंकज ओझा की बड़ी भूमिका

ओझा ने कॉन्सुलेट जनरल से बात कराई, जल्द व्यापारी जयपुर लौटेंगे
ड्यूश बैंक के वाईस प्रेसिडेंट पकंज ओझा को जब पता चला कि जयपुर के ज्वैलर के साथ लूट हुई है तो उन्होंने आशीष सांड से संपर्क किया। घटना की जानकारी लेने के बाद अमेरिका में इंडियन कॉन्सुलेट को पूरी बात बताई और मदद का आग्रह किया। कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद सांड को वन टाइम सफेद वीजा जारी कर दिया गया। ओझा ने अमेरिका से भास्कर को बताया कि शनिवार को वीजा उन्हें कुरियर किया जा चुका है, जो संभवतय मिल गया होगा। सांड जल्दी ही भारत लौटकर अपने परिवार से मिल सकेंगे। ओझा ने बताया कि सांड के हाथ पर चाकू लगा था। इस घटना को लेकर केस फाइल करा दिया गया है।

आईएएस धीरज श्रीवास्तव से रात दो बजे बात की, मदद का भरोसा मिला
बीकानेर मूल के पंकज ओझा ने आशीष के लिए अमेरिका से लेकर जयपुर तक सभी महत्वपूर्ण लोगों से बात की। उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव को फोन किया। उस वक्त भारत में रात के दो बजे थे। पंकज ने बताया कि इतनी रात में भी श्रीवास्तव ने उनका कॉल रिसीव किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सांड की हर संभव मदद की जाएगी। यदि उन्हें पैसे की जरूरत है तो वह भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अगले दिन सुबह ओझा ने धीरज श्रीवास्तव की कांफ्रेंस कॉल के जरिए सांड से भी बात कराई।

Click to listen highlighted text!