Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

प्रहलादपुरा में समाजसेवी गोयल का सम्मान और वस्त्र वितरण कार्यक्रम

अभिनव न्यूज, बीकानेर। समाज में रचनात्मक बदलाव के लिए एक शिक्षक की भूमिका हमेशा से ही सर्वोपरि रही है ।आदिकाल से ही शिक्षक ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन को सुनिश्चित किया है यह कहना था रंगकर्मी और साहित्यकार विजय कुमार शर्मा का। वे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद की ढाणी में शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्य में अग्रणी शिक्षक कैलाश गोयल के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् नवनीत वर्मा ने कहा कि जब समाज उत्कृष्ट विभूतियों का सम्मान करता है तो अपने आप से विश्वास को मजबूत करता है।

सोशल प्रोगेसिव सोसायटी के अध्यक्ष एवं साहित्यकार नदीम अहमद नदीम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब हम प्रेरणादाई व्यक्तित्व को सम्मान पेश करते हैं तो एक तरह से समाज के सच्चे नायक को युवा पीढ़ी के आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हैं। विशिष्ट अतिथि ठाकुर भोम सिंह ने कैलाश गोयल के सम्मान कार्यक्रम को अनुकरणीय बताया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर देहड़ु ने कहा कि कैलाश गोयल ने सेवा क्षेत्र में एक आदर्श प्रस्तुत किया है। प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने कैलाश गोयल को अजात शत्रु बताते हुए उनके व्यक्तित्व की चर्चा की । ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भंवरलाल भादू ने कहा की प्रेरणा के पर्याय व्यक्तित्व के सम्मान की श्रृंखला नियमित रहने चाहिए । सम्मान कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों द्वारा भामाशाह भागीरथ राय चौधरी की और से विद्यार्थियों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। कैलाश गोयल को शॉल रामनारायण भादू, चंपालाल मेघवाल ,रामेश्वर देहडू ने अंग वस्त्र, करणी सिंह राठौड़ श्रवण भादू ने भेट किया, श्रीफल प्रहलाद राम सीगड़ ने तथा साहित्य पूनम चंद बिश्नोई हेमलता गोदारा ने भेंट किया। सम्मान पत्र का वाचन प्रहलाद राम सीगड़ ने किया तथा भागीरथ चौधरी, नदीम अहमद नदीम,प्रहलाद राम सीगड़ , करणी सिंह राठौड़, हेमलता गोदारा, पूनम चंद बिश्नोई सहित मंचस्थ अतिथियों ने कैलाश गोयल को सम्मान पत्र भेंट किया। सम्मान कार्यक्रम में मोहन डूडी ,मोहन सिंवर ,राजेंद्र बिश्रोई ,अर्जुन राम तर्ड,नाथू सिंह मीणा, तेजस सिंह राठौड़ भगवान दान चारण, रविंद्र सिंह राठौड़, रामकिशन लेघा ,कन्हैया लाल दुग्गड ,बृजमोहन मारू, महीराम विश्नोई ,भानु प्रकाश बिश्नोई ,शिव सिंह राठौड़ ,दीपेश्वरी राठौर ,पूजा कंवर राठौर ,अनीता बाई मीणा ,किरण बिश्नोई ,सरिता विश्नोई ,कविता शर्मा ,ममता शर्मा ,सरिता ओझा, धापू मेघवाल, राजश्री गोदारा, हेमा मिश्रा, कुसुम शर्मा, ममता शर्मा, जगदीश बिश्नोई ,मनरूप गोदारा गोपाल कुमावत, गणपत राम, अशोक गहलोत, रामकुमार, सुरेश बिश्नोई अंजू सिंह, जगदीश बिश्नोई,भंवर सिंह राठौड़ ,कैलाश भादू ,ओम भादू ,राम प्रताप पटवारी ,शिव रतन भादू ,रुपाराम भादू, ओम प्रकाशनाथ, गोपी राम ,मदन मोहन सोलंकी, राजेश मेघवाल,मोहन नाई की गरिमा में उपस्थिति रही ।

Click to listen highlighted text!