


अभिनव न्यूज, बीकानेर। कोलायत के हदां थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के खिलाफ अब आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। दोनों को गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामद करने और इन्हें बेचने वाले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले 11 जनवरी को हदां थाना क्षेत्र के गांव खारिया मल्लिनाथ में पंचायत भवन के आगे निर्माणाधीन मकान के पास आकर कुछ लोगों ने धमकी दी थी। फिर मकान के पास पहुंचकर दहशत फैलाते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन फायरिंग करने वाले युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने जगदीश प्रसाद व रामदयाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में इन दोनों को गिरफ्तारकिया गया। इनमें जगदीश प्रसाद बिश्नोई उम्र 54 साल निवासी जम्भेश्वर मोहल्ला खारिया मल्लिनाथ और रामदयाल बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी खारिया मल्लिनाथ शामिल है। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश सुथार, एएसआई रामस्वरूप, हेड कांस्अेबल प्रकाश चंद, धमेंद्र, कांस्अेबल राणाराम, निर्मल और राम सिंह शामिल है।