


अभिनव न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर कुल्हाड़ी, सरिया और लाठियों से जानलेवा हमले करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर स्थित अमरपुरा बास के निवासी हनुमान पुत्र त्रिलोकचंद कुम्हार ने गंगाशहर थाना में लिखित परिवाद दिया की परिवादी के भाई प्रकाश पर आरोपी रवि पुत्र मघाराम मेघवाल निवासी अमरपुरा, विशाल पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल व दो-तीन अन्य द्वारा कुल्हाड़ी, सरिया व लाठियों से जानलेवा हमला किया। आरोपियों द्वारा परिवाद के साथ जान लेने की नियत से मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच गंगाशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक ताराचंद कर रहे हैं।