Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बस और जीप की टक्कर में 3 लोगों की मौत:कोहरे के कारण हुआ हादसा, सड़क पर लगा जाम

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। घने कोहरे के कारण श्रीगंगानगर में रोडवेज बस और जीप की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह पदमपुर के सीसी हेड के पास हुए हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। हर ओर चीख-पुकार मच गई। घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

श्रीगंगानगर से रोडवेज की बस सुबह सात बजे बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। यह सुबह करीब आठ बजे पदमपुर के पास पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रही जीप से इसकी टक्कर हो गई। जीप के आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जीप सवार घायलों को निकाला। मौके पर तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। दो व्यक्ति घायल हुए हैं। जीप में कुल पांच लोग सवार थे।

जीप गांव 33एमएल से पंजाब की तरफ जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पदमपुर एसएचओ सुरेंद्र राणा और टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

बस में किसी सवारी को चोट नहीं
बस में 34 यात्री थे। सभी सुरक्षित हैं। किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। बस पदमपुर की तरफ जा रही थी, जबकि जीप पदमपुर से श्रीगंगानगर की तरफ आ रही थी। हादसे के समय जीप के आगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी। जीप ड्राइवर ने इसे ओवर टेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस में टक्कर हो गई। बस में बैठी एक बच्ची के होंठ में मामूली चोट आई है।

Click to listen highlighted text!