


अभिनव न्यूज, बीकानेर। शिक्षा विभाग व सरकार की ओर से घोषित अवकाश के आदेशों की अवहेलना करने वाले निजी स्कूलों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी शीतकालीन अवकाश की अवधि के दौरान संचालित होने वाले स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और अगर नहीं की तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्यवाही करेगा।
आदेश में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंीिाक एवं माध्यम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निजी स्कूलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए है। आदेश में बताया गया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही है कि शिक्षा विभाग द्वारा घोषित शीतकालीन अवकाश के बावजूद स्कूल स्थानों पर निजी स्कूल संचालक आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूल का संचालन कर रहे है, यह गंभीर विषय है। आदेश में कहा गया कि ऐसे स्कूल संचालक के खिलाफ संबंधित अधिकारी कार्यवाही करें, अगर कहीं कोई स्कूल संचालित होता पाया गया तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी की होगी, जिसके खिलाफ शिक्षा विभाग कार्यवाही करेगा। दरअसल, शिक्षा विभाग ने पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर रखा है।