Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का आरोप:स्टाफिंग पैटर्न में सरप्लस शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद भी पोस्टिंग नहीं

बीकानेर | प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लागू किए गए स्टाफिंग पैटर्न में अधिशेष हुए राज्य के 2400 शिक्षकों को काउंसलिंग के पांच माह बाद भी स्कूलों में पोस्टिंग नहीं मिली है। बीकानेर जिले में 57 शिक्षकों को दूसरी स्कूलों में रिक्त पदों पर लगाया गया था। लेकिन इन्हें पोस्टिंग अभी तक नहीं मिली है। वहीं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के अधिशेष स्टाफ को भी दूसरे स्कूलों में नहीं लगाया गया है।

नए सत्र से पहले इनकी पोस्टिंग और शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, जिलाध्यक्ष भंवर पोटलिया, जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा के नेतृत्व में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 21 जून को योग दिवस के अवसर पर ग्रीष्मावकाश के दौरान मुख्यालय से बाहर के शिक्षकों को अपने नजदीकी विद्यालय में उपस्थिति के लिए गत वर्ष की भांति छूट देने, 24 जून से 30 जून 2022 तक ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति के एवज में उपार्जित अवकाश का लाभ देने, विभाग द्वारा निशुल्क ड्रेस वितरण के संबंध में रेडीमेड ड्रेस ही विद्यालयों को उपलब्ध कराने आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक संघर्ष समिति देवीलाल बिश्नोई, जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा, राजेश तर्ड, जगदीश डिडेल आदि शामिल थे।

Click to listen highlighted text!