अभिनव न्यूज, बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की करुणा क्लब इकाई के द्वारा कल जयपुर में एल.पी.जी. गैस टैंकर दुखान्तिका दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि एवं शोक का सभा आयोजन किया गया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने कहा कि जो घटना घटित हुई है, वो मानव समाज को झकझोर देने वाली है।
कितने लोग असामयिक मौत के आगोश में चले गए उन सभी को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें। करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि आज की परीक्षा की समाप्ति के तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने इस एल.पी.जी. दुखान्तिका में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की। शोक सभा के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने इस दुखान्तिका को काफी भयावह बताते हुए सरकार से पूरजोर मांग की है कि सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग व राजकीय राजमार्ग पर बने यू-आकार के मार्ग को सही करवावे ताकि ऐसी दुखान्तिका पुनः घटित न हो और मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को आर्थिक संबल तथा सरकारी सहायता एवं उनके परिजनों को नौकरी देने की माँग की । सभा का संचालन करते हुए आशीष रंगा ने किया। शोक सभा में शाला के उमेशसिंह चौहान, अविनाश व्यास, भवानी सिंह राठौड़, सीमा स्वामी, सीमा पालीवाल, कुसुमलता जोशी, कुसुम किराड़ू, हेमलता व्यास, प्रीति राठौड़, अंजू राव, कार्तिक मोदी, प्रवीण राठी, मुकेश तंवर, मुकेश देरासरी आदि उपस्थित थे।