अभिनव न्यूज, बीकानेर। आरएसी बटालियन में तैनात महिला कर्मचारी के क्वार्टर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात नौ नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 के मध्य हुई। इस संबंध में महिला कर्मचारी सुमित्रा (33) ने बीछवाल पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके क्वार्टर से एक सोने की चेन व 96 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने सुमित्रा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।