अभिनव न्यूज, बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जसरासर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मैनसर गांव निवासी मदन सिंह राजपूत पुत्र नत्थू सिंह के रूप में हुई है। घटना उसके घर से करीब 3 किलोमीटर दूर एक खेत में हुई, जहां उन्होंने खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।