Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, December 21

वीमेंस टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सबसे बड़े टी20 स्कोर का रिकॉर्ड

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  वीमेंस टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. भारत ने सीरीज का आखिरी मैच 60 रनों से जीता. टीम इंडिया ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. उसने अपने ही सबसे बड़े टी20 स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस दौरान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों ने अर्धशतक जड़े. मंधाना ने 77 रन और घोष ने 54 रनों की पारी खेली.

दरअसल भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसने इस दौरान 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 217 रन बनाए. यह वीमेंस टीम इंडिया का सबसे बड़ा टी20 स्कोर रहा. उसके लिए स्मृति मंधाना और उमा छेत्री ओपनिंग करने आईं. लेकिन उमा जीरो पर आउट हो गईं. जबकि मंधाना ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋचा घोष ने 21 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. राघवी बिष्ट ने नाबाद 31 रन बनाए. 

वीमेंस टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड –

भारतीय महिला टीम का टी20 में सबसे बड़ा टोटल 201 रन था. उसने यह पारी यूएई के खिलाफ खेली थी. भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया. टीम इंडिया का सबसे बड़ा टोटल 217 रन हो गया है. भारत ने इससे पहले इंग्लैंड वीमेंस के खिलाफ एक मैच में 198 रन बनाए थे. यह उसका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

स्मृति मंधाना बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज –

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 60 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज भी जीत ली. स्मृति को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रही. मंधाना ने 3 मैचों में 193 रन बनाए. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए.

Click to listen highlighted text!