Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 18

नग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में 17 बीएसएम बरसलपुर नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना 13 दिसंबर की है, जब नहर में बहता हुआ शव देखा गया। शव नग्न अवस्था में था और इस कारण उसकी पहचान संभव नहीं हो सकी।मामले की जानकारी देते हुए हैड कांस्टेबल भूपेंद्र ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में रखवाया गया था, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

मृतका का शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था, जिससे पहचान करना और अधिक मुश्किल हो गया। मानवीय सम्मान को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने महिला के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मृतका की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Click to listen highlighted text!