Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 18

भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा मैच? तारीख आ गई सामने

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को मैच खेला जा सकता है. वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. पाकिस्तान के तीन शहरों में ही मैच खेला जा सकता है. लेकिन इस लिस्ट में रावलपिंडी का नाम नहीं है. दुबई में एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा. आईसीसी ने अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

आईसीसी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी करेगी. इसको लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. उसका पाकिस्तान से 1 मार्च को मुकाबला हो सकता है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची तो यह भी दुबई में खेला जाएगा. इसके साथ ही फाइनल मैच भी दुबई में आयोजित हो सकता है.

रावलपिंडी से छिन गई मेजबानी –

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए पाकिस्तान के दो शहरों को चुना गया है. इसमें कराची और लाहौर शामिल हैं. लेकिन रावलपिंडी का नाम कट सकता है. रावलपिंडी से मेजबानी छिनने वाली है. इसके कारण का अभी पता नहीं चल सका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यूएई को सह-मेजबान बनाया गया है.

सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में होगा आयोजित –

टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है तो यह भी दुबई में ही खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से आयोजित होगा.

Click to listen highlighted text!