Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 18

ओजस्वी कवयित्री प्रमिला गंगल का निधन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। हिन्दी और ब्रज भाषा की जानी मानी कवयित्री प्रमिला गंगल का आज बुधवार 18 दिसम्बर 2024 को निधन हो गया है। जीवन के आठ दशक की यात्रा में श्रीमती गंगल जीवन पर्यन्त सक्रिय रही थी। उनकी कविताओं की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।

पिछले कुछ वर्षों से श्रीमती प्रमिला गंगल गायत्री परिवार से जुड़कर आध्यात्मिक गतिविधियों में सक्रिय रही थी। उनके बड़े भाई दामोदर स्वरूप विद्रोही स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही हिन्दी मंचों के प्रतिष्ठित कवि थे। राष्ट्र भक्ति और साहित्य के संस्कार श्रीमती गंगल को विरासत में मिले थे। उनके परिवार में पति जवाहर लाल गंगल और उनके दो पुत्र तथा पुत्रवधू हैं। उनके पति जवाहर लाल गंगल ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान सी-46 गांधी कॉलोनी , नागनेचेजी रोड से शिवबाड़ी मुक्तिधाम के लिए सुबह 10 .30 बजे रवाना होगी ।

Click to listen highlighted text!