Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 18

राजस्थान की हजारों बेटियों के मोबाइल में आया मैसेज, आ गए 2500-2500 रुपए

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रताप ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन उदयपुर में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की एवं कई योजनाओं का शुभारम्भ किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री ने जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। लखपति दीदी योजना महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाडो प्रोत्साहन योजना के शुभारम्भ के अवसर पर डीबीटी के माध्यम से 3581 लाभार्थी बेटियों के खातों में प्रथम किस्त के रूप में प्रत्येक बेटी के बैंक खाते में 2500-2500 रुपए ट्रांसफर किए गए।

इस योजना के तहत कुल 8952500 रुपए की राशि खातों में डाली गई। योजना की 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक प्रदान किए गए।

10 लखपति दीदियां सम्मानित

राजीविका की ओर से ही 586 स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड के रूप में 80.79 लाख रुपए के फण्ड की सहायता राशि वितरित की गई। जिले की 10 लखपति दीदियों को मंच पर सम्मानित किया गया। रामगढ की गीता समूह की ड्रोन दीदी निशा को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

तथा एक वर्ष के दौरान राजीविका के 2083 समूह के सदस्यों को 61 करोड 87 लाख 40 हजार बैंक के ऋण एवं 3539 राजीविका स्वयं सहायता समूह को 14 करोड 19 लाख 60 हजार रुपए का ऋण राजस्थान महिला निधि बैंक के माध्यम से राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत जिले के 1 लाख 49 हजार परिवारों के खातों में डीबीटी से सब्सिडी हस्तांतरित की गई। इसके अलावा 6 लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम प्रदान किए गए।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिले में कुल 30 नए आंगनबाड़ी शनिवार से शुरू हुए। प्रत्येक पंचायत समिति में एक आंगनवाड़ी केंद्र को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा जिसके लिए मुख्यमंत्री की मार्गदर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत प्रथम गर्भावस्था के दौरान पूर्व से निर्धारित 5000 की राशि के अतिरिक्त 1500 की सहायता राज्य सरकार की ओर से दिया जाना प्रारंभ किया गया है जिसके तहत अलवर जिले के 2 हजार 920 लाभार्थियों को 43 लाख 80 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए गए।

इस योजना की 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को स्किम्ड मिल्क पाउडर से तैयार गर्म मीठा दूध सप्ताह में 3 दिन पिलाने का भी शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण स्कूटी योजना के तहत 5 छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी।

एक साल में हुए बेमिसाल काम: बेढ़म

राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने एक साल के कार्यकाल में बेमिसाल काम किया है। कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। पिछली सरकार ने बिजली संकट खड़ा कर दिया था। अब पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है। बेढ़म ने कहा कि अपराधियों में भय है। पुलिस का मनोबल बढ़ा है।

हमारी सरकार आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने का काम कर रही है। कुछ भी गलत होगा तो वह स्वीकार नहीं होगा। एसआई भर्ती को रद्द करने की बात पर मंत्री बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

Click to listen highlighted text!