अभिनव न्यूज, बीकानेर। पिता-पुत्र को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है। घटना 15 दिसंबर की है। इस संबंध में आसेरा निवासी जगदीश प्रसाद ने आसेरा निवासी हेतराम पुत्र गोमदराम गोदारा, रामलाल पुत्र हेतराम गोदारा, रेवंतराम पुत्र हेतराम के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके व उसके पुत्र अमित के साथ लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।