Maharashtra Cabinet Expansion Live: BJP की लिस्ट- मुख्यमंत्री+19 कैबिनेट मंत्री
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
चंद्रशेखर बावनकुळे
नितेश राणे
शिवेंद्रराजे भोसले
चंद्रकांत पाटील
पंकज भोयर
मंगलप्रभात लोढा
गिरीश महाजन
जयकुमार रावल
पंकजा मुंडे
राधाकृष्ण विखे पाटील
गणेश नाईक
मेघना बोर्डीकर
माधुरी मिसाळ
अतुल सावे
आकाश फुंडकर
अशोक उईके
जयकुमार मोरे
संजय सावकारे
आशिष शेलार
Maharashtra Cabinet Expansion Live: मंत्रियों की लिस्ट में तीन महिलाओं के नाम
बीजेपी नेता माधुरी मिसाल ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, “मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम सूची में है. हम शाम 4 बजे शपथ लेंगे. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. लाडली बहना योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और सूची में 3 महिलाओं के नाम भी हैं. महिलाओं को आज समाज में इतना सम्मान मिल रहा है. पार्टी नेतृत्व हमें जो भी जिम्मेदारी देगी, हम उसे पूरा करेंगे.
Maharashtra Cabinet Expansion Live: कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी नेता गिरीश महाजन
बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है.”
Maharashtra Cabinet Expansion Live: शिवसेना गुट के ये पुराने चेहरे फिर बनेंगे मंत्री
एकनाथ शिंदे की टीम के पांच पुराने मंत्रियों को मिला फिर से मौका
1. उदय सामंत, कोकण
2. शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र
3. गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र
4. दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र
5. संजय राठोड, विदर्भ
Maharashtra Cabinet Expansion Live: योगेश कदम ने एकनाथ शिंदे का किया धन्यवाद
नागपुर में शिवसेना शिंदे गुट के नेता योगेश कदम ने का, “मुझे सेवा करने का मौका मिलेगा. शिंदे साहेब ने मौका दिया, इसके लिये धन्यवाद. मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा. एक सो दो घंटे के अंदर राज्यपाल के पास औपचारिक लिस्ट चली जाएगी.”