Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 18

15 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम, IMD का नया अलर्ट, जानें-राजस्थान में कब तक चलेगी शीतलहर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी है। मौसम विभाग ने एक बार फिर यलो अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में 18 दिसंबर तक शीतलहर चलेगी। इसके चलते आठ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, करौली, सीकर, उदयपुर, चूरू, नागौर में शीतलहर का असर रहेगा। यहां दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी।

अधिकतर शहरों में शनिवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। यहां चार दिन से लगातार तापमान जमाव बिन्दु से नीचे है। वहीं जोबनेर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।

रात के पारे में छह डिग्री तक गिरावट

प्रदेश में शीतलहर के चलते रात के पारे मेें पिछले 24 घंटों में छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। कोटा में छह डिग्री, भीलवाड़ा में 5, अजमेर में 4.9, डबोक में 5, बीकानेर में 4 डिग्री तक गिरावट हुई है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

माउंट आबू में 1.4, करौली में 1.9, चूरू में 2.4, भीलवाड़ा में 2.6, चित्तौड़गढ़ में 3.2, उदयपुर में 3.4, अंता-बारां में 3.7, सीकर में 4.0, पिलानी में 4.5, संगरिया में 4.9, जयपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Click to listen highlighted text!