अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के सबसे तेज बढ़ते मीडिया हाउस ‘अभिनव टाइम्स’ की ओर से पहले सीज़न की सफलता के बाद लोकप्रिय प्रोग्राम डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एण्ड जनरल हॉस्पिटल प्रजेन्ट्स ‘लवली किड्स’ का दूसरा सीज़न शीघ्र ही आरम्भ होने वाला है। अभिनव टाइम्स के प्रबंधक ललित आचार्य के अनुसार बच्चों के इस प्रोग्राम में 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए कुल 11 बच्चों का चयन किया जाएगा और प्रत्येक एपिसोड में एक बच्चे का मजेदार इंटरव्यू किया जाएगा और बच्चों को आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एण्ड जनरल हॉस्पिटल होंगे। लवली किड्स की अधिक जानकारी के लिए वाट्सएप नं. 9660354161 पर मैसेज करें।