Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, December 5

पशु परिचर भर्ती परीक्षा के दूसरा दिन, कलावे,काले धागे उतरवाकर परीक्षार्थियो को दिया गया सेंटर मे प्रवेश

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में रविवार से पशु परिचर भर्ती परीक्षा शुरू हुई आज दूसरे दिन भी जारी रही । तीन दिन तक चलने वाली इस परीक्षा के दूसरे दिन सोमवार को बीकानेर में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी । पहली पारी के लिए एक घंटे पहले सुबह 8 बजे तक प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर जिले में 35 सेंटर बनाए गए हैं।

पशु परिचर भर्ती परीक्षा को लेकर 7 बजे एंट्री का टाइम होने से स्टूडेंट 6 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे। 2 घंटे पहले परीक्षा सेंटर में एंट्री शुरू हो गई। इससे पहले परीक्षा केन्द्र गेट पर अभ्यर्थियों की सख्ती से चेकिंग की गई। हर सेंटर पर पुलिसकर्मी तैनात थे। मोबाइल, घड़ी, ब्रेसलेट सहित अन्य ज्वेलरी आइटम पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक लिया गया और उनसे ये आइटम खुलवाकर ही प्रवेश दिया गया। 5934 पदो के लिए 17.64 लाख से अधिक अभ्यर्थियो ने आवेदन किया है। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिले में दोनों पारियों के लिए 63 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 125 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है, साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!