Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अरिहंत भवन में बालक- बालिकाओं का जीवन निर्माणकारी धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ

Abhinav News

बीकानेर। श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ बीकानेर के तत्वावधान में पूज्य आचार्यप्रवर श्री ज्ञानचंद्र जी म.सा. के सुशिष्य तपस्वी रत्न श्री उत्तम मुनि जी म.सा. एवं तरुण तपस्वी श्री अनुत्तर मुनि जी म.सा. के पावन सान्निध्य में सेठ पोकरमल गोयल स्मृति

अरिहंत भवन, गंगाशहर में बालक-बालिकाओं का जीवन निर्माणकारी धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ श्री उत्तम मुनि जी म. सा. के मंगलाचरण एवम् गुरु ज्ञान चालीसा के गान से हुआ। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज के शिविर में कुल 85 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिसमें उन्हें सामायिक, प्रतिक्रमण तथा शास्त्र अध्ययन के अनुशासनात्मक पारंपरिक तरीके विधि पूर्वक समझाए तथा सिखाए गए। शिविर संयोजिका सुश्री प्रांजल गोयल ने बताया कि शिविर में प्रथम द्वितीय एवम् तृतीय स्थान पर रहे शिविरार्थियों को पुरुस्कृत किया गया तथा आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लासेज तथा अन्य धार्मिक गतिविधियां 25 जून तक प्रतिदिन आयोजित रहेंगी।
महासंघ के महामंत्री पूनम चंद सुराना के अनुसार सभी आयोजन एवम् धर्म प्रभावना पोकर मल राजरानी गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जा रही हैं।

Click to listen highlighted text!