अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजपरिवार से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। बीकानेर राजघराने की राजकुमारी राजश्री कुमारी सहित सात लोगों के खिलाफ भी अमानत में खय़ानत करने का मुकदमा दर्ज हैं। यह मामला महाराजा गंगा सिंह ट्रस्ट, करणी चैरिटेबल ट्रस्ट सहित राजघराने से जुड़े चार ट्रस्टों से जुड़े संजय शर्मा की ओर से राजकुमारी राजश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी, हनुमंत सिंह निवासी मॉल गोदाम रोड मॉडर्न मार्केट गोविंद सिंह निवासी 169 गांधी कॉलोनी लालगढ़ राजनाथ पुरोहित मुरलीधर कॉलोनी पुखराज राठौड़ व नवल सिंह बेलासर हाउस पुलिस लाइन के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। परिवादी के अनुसार देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के लिखित आदेशानुसार सिद्धि कुमारी को चारों ट्रस्टों का चेयरपर्सन बनाया गया था। आदेश की पालना में विधायक राजकुमारी सिद्धि कुमारी चार्ज लेने लालगढ़ पैलेस स्थित कार्यालय गई। लेकिन आरोपियों ने कार्यालय में पड़े ट्रस्ट से जुड़े चैक, नकदी रूपए, रसीदें, रसीद बुक सहित समस्त कीमती दस्तावेज़ गायब कर खुर्द बुर्ज कर दिए। आरोपियों ने अमानत में खय़ानत कर दी। पुलिस ने संजय शर्मा के परिवाद पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 ,405 ,408, 409,410, 411,414 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को दी गई है।