अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सरकार भले ही वन स्टेट वन इलेक्शन की मंशा बनाएं हुए हो। लेकिन इस मंशा के बीच निर्वाचन आयोग की ओर से एक नोटिफिकेशन ने चुनावी सरगर्मियों को हवा दे दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टर्स को नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों की स्थापना को लेकर एक आदेश जारी किया है।
जिसमें लिखा गया है कि आगामी निकाय चुनावों को लेकर 2019 में स्थापित मतदान केन्द्रों की सूचियां तैयार की जाएं। साथ ही अगर मतदान में बदलाव है तो उन्हें भी चिन्हित कर आगामी चुनावों के लिये मतदान केन्द्र स्थापित कर उसकी पालना सुनिश्चित की जावें। इस प्रकार के आदेशों के बाद अब राजनीतिक गलियारों भी नगरीय चुनावों को लेकर कयासों को दौरान शुरू हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार यह चुनाव दिसम्बर के अंतिम सप्ताह या जनवरी मध्य तक हो सकते है।