Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 5

फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाडिय़ां,सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी पर फायर करने का आरोप

अभिनव न्यूज, बीकानेर। पूर्व में दर्ज मामले से जुड़ी जानकारी लेकर वापस आते समय सरपंच प्रतिनिध पर हमला की खबर सामने आयी है। मामला नोखा क्षेत्र के अणखीसर टोल नाके के पास मंगलवार दोपहर करीब एक का है। इस सम्बंध में सरपंच प्रतिनिधि रिछवाल विश्नोई ने सुनील कुमार,अभिमन्यु, सहदेव, सहीराम,ओमप्रकाश,रामेश्वर,पतराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि दोपहर को अपने कुछ साथियोु के साथ पूर्व में दर्ज मामले की जानकारी लेकर थाने से वापस आ रहा था। इसी दौरान अणखीसर टोल पर बेरिकेट लगाकर रास्ता रोका हुआ था।

Click to listen highlighted text!