Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 17

रात को दो बजे एटीएम में हो रही थी तोडफ़ोड़, लोगों ने दिखाई सजगता

अभिनव न्यूज, बीकानेर।  रात को दो बजे एटीएम में तोडफ़ोड़ की आवाज को सुन आसपास रहने वाले लोग सकते में आ गए कि कहीं एटीएम को तोड़ ले जाने का प्रयास तो नहीं हो रहा। इस घटना से लोग घबरा गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद जो बात सामने आई, तब लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, देररात को एटीएम चेंज किया जा रहा था। लोगों ने सोचा कि चोर एटीएम को तोडऩे का प्रयास कर रहे है। ऐसे में लोग घराब गए और जागरुकता दिखाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया।

लेकिन बाद में जो बात निकलकर सामने आई, तक सभी ने राहत की सास ली। घटना पुरानी शिवबाड़ी रोड़ की है। यहां रात को दो बजे एसबीआई एटीएम बैंक को कुछ लोग तोड़ रहे थे। इस घटना को देखते आसपास रहने वाले लोग डर गए कि कहीं चोरी का तो प्रयास नहीं हो रहा, क्योंकि इन दिनों बीकानेर में चोरियों का ग्राफ ऊंचाईया छू रहा है। इस तोडफ़ोड़ से लोग डर गए और तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया।

तीन बजे के आसपास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि ये एटीएम में तोडफ़ोड़ नहीं, बल्कि एटीएम को बदला जा रहा है, इसके लिए काम चल रहा है। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली। वहां के लोगों ने इस पर भी रोष जताया कि एटीएम बदलने के लिए इनको रात का ही समय मिला क्या, सबकी नींद खराब कर दी और पूरे मौहल्ले के लोग परेशान हो गए। लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार देखने को मिला कि रात को एटीएम चेंज किया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!