Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं इतनी तारीख से, पहली बार कृषि संकाय की परीक्षा भी होगी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की 10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होंगी। आरएसओएस ने परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस साल ओपन बोर्ड पहली बार कृषि संकाय की परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। जिसके तहत कृषि, कृषि रसायन और कृषि जीव विषय के पेपर लिए जाएंगे। राज्य में 102 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। बीकानेर जिले में लूणकरणसर कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल व आईजीएनपी स्कूल का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पर 450 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। विधानसभा चुनाव के कारण इन परीक्षाओं का आयोजन पिछले साल दिसंबर में हुआ था। इस साल ये पेपर 25 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेंगे। परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक का रहेगा, जबकि 12 कक्षा के लिए 27 नवंबर और 5 दिसंबर को 2 पारियों में पेपर होंगे।

स्टेट ओपन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के पेपर 2 और 3 दिसंबर को भी रखे हैं। जबकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा भी 1 से 3 दिसंबर तक पशुधन परिचर परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में यदि दोनों परीक्षाओं के समान केंद्र हुए तो ओपन बोर्ड की तिथियों में परिवर्तन भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए राज्य भर में सभी जिला मुख्यालयों के अलावा तहसील मुख्यालयों पर भी केंद्र निर्धारित किए जाते हैं।

Click to listen highlighted text!