Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

Diljit Dosanjh के शो से पहले सिंगर को नोटिस, तेलंगाना सरकार सुनाया फरमान, साफ-साफ शब्दों में कही ये बात

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. दिल्ली में बेहद सफल आयोजन के बाद आज (15 नवंबर) हैदराबाद में वह शो करने वाले हैं. इस शो से पहले उन्हें सरकारी फरमान मिल गया है. सिंगर के उनके दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट के आयोजकों को तेलंगाना सरकार का नोटिस जारी हुआ है. इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में फैंस के जुटने की संभावना है. लेकिन, फैंस का दिल टूट सकता है, क्योंकि सिंगर इस शो में फैंस के कुछ फेवरेट सॉग्स नहीं गा सकेंगे.

दिलजीत दोसांझ के सॉन्ग सभी सुनते हैं और उनके लाइव कॉन्सर्ट में जाने को लेकर भी फैंस एक्साइडेट रहते हैं. हैदराबाद में शुक्रवार (15 नवंबर) को सिंगर का लाइव शो होने वाला है, जिसे लेकर तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी करते हुए शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी है.

तेलंगाना सरकार की तरफ से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए हैं. नोटिस के मुताबिक, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले. दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नोटिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट की वीडियो का सबूत भी दिया गया है, जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है.

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ का 11 शहरों का दिल-लुमिनाटी टूर की शुरुआत नई दिल्ली से हुई थी. हैदराबाद इस टूर का तीसरा वेन्यू है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में हुए लाइव शो बाद वहां गंदगी के ढ़ेर ने सुर्खियां बटोर ली थी. शराब और पानी की बोतल स्टेडियम में गिरी हुई थी. सिंगर और उनकी पूरी टीम को सही से मैनेजमेंट न करने को लेकर ट्रोल किया गया था.

Click to listen highlighted text!