Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बीकानेर की मान्यता सुथार का चयन राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता में

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर की एकलव्य तीरंदाजी अकादमी की होनहार तीरंदाज और पीएम श्री सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा, मान्यता सुथार का चयन गुजरात में 10 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाली 17 वर्ष के अंतर्गत स्कूली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मान्यता राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुए इस प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

हाल ही में आयोजित स्कूली राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मान्यता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया था। इसके साथ ही, 2 नवंबर को बांसवाड़ा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर से पूर्व, टॉप 8 खिलाड़ियों की ट्रायल में कंपाउंड स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त कर उन्होंने राजस्थान टीम में अपनी जगह पक्की की।

एकलव्य तीरंदाजी अकादमी की डायरेक्टर, पूजा आचार्य ने बताया कि मान्यता सुथार ने पहले भी ओपन राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में बीकानेर के लिए पदक हासिल किए हैं। वर्तमान में मान्यता भारतीय तीरंदाजी टीम के अनुभवी कोच अनिल जोशी के मार्गदर्शन में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

मान्यता का यह चयन बीकानेर के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है और यह बीकानेर की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का एक और प्रमाण है।

Click to listen highlighted text!