Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

जिले में 58 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा

दो पारियों में होगी आयोजित

बीकानेर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 18 जून को आयोजित होने वाली बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 2.30 से 4.30 तक होगी।
जिला परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि जिले में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए कुल 20,016 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी पूर्ण आयोजित करवाने के लिए 12 सतर्कता दल तथा 12 उप समन्वयक दल गठित किए गए हैं। इसी प्रकार 102 पर्यवेक्षक, 52 सहायक केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई है। पुलिस के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार होंगे। परीक्षा के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 13 में स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। उप विधि परामर्शी नटवर लाल आचार्य इसके प्रभारी होंगे। सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

Click to listen highlighted text!