Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 17

दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा 12000 लीटर मिलावटी घी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  देशभर में त्योहारों का सीजन जारी है, और मुनाफा कमाने के लालच में कई कारोबारी खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं। लेकिन, राजस्थान में लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत, दीपावली से पहले श्रीगंगानगर के रीको क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा ऑपरेशन किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व CMHO डॉक्टर अजय सिंगला और जयपुर से आए ज्वाइंट कमिश्नर एसएस धौलपुरिया ने किया।

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से कर्मचारी फरार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्लाट नंबर G1-262 में चल रही एक घी फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में देसी घी पाया गया। विभाग की टीम को देखते ही वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी मौके से फरार हो गए। टीम को लगभग 12000 लीटर घी मिला, जिसे मिलावट की आशंका में सीज कर लिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने भी स्वास्थ्य विभाग की मदद की।

CMHO डॉक्टर सिंगला ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को फोन पर सूचना दी गई है, ताकि वह दस्तावेज लेकर फैक्ट्री में उपस्थित हो सके। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार की कार्रवाई में पिछले महीने भी श्रीगंगानगर में हजारों लीटर मिलावटी घी पकड़ा गया था।

मिलावटखोरों के खिलाफ शिकायत करें सीधे स्वास्थ्य विभाग को

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चल रहे “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य त्योहार के सीजन में लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है।

CMHO डॉक्टर अजय सिंगला ने कहा कि मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर किसी को मिलावटखोरी की जानकारी मिले तो वह सीधे स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Click to listen highlighted text!