Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 17

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लड़ेगा चुनाव! दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी की सीट से लड़ाने के लिए खरीदा गया नामांकन पत्र

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) लड़ेगा। उत्तर भारतीय विकास सेना (Uttar Bhartiya Vikas Sena) नाम के राजनीतिक दल ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से फॉर्म ए और फॉर्म बी लिया है। लॉरेंस बिश्नोई को दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की सीट से लड़ाने के लिए फॉर्म खरीदा गया है। लॉरेंस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उत्तर भारतीय विकास सेना के मुखिया सुनील शुक्ला ने बताया कि बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए लॉरेंस बिश्नोई की ओर से उनका दल नामांकन पत्र दाखिल करना चाहता है। लिहाजा हमने उनके लिए नामांकन फॉर्म खरीदा है। उत्तर भारतीय विकास सेना पार्टी ने यह भी दावा किया कि अगर लॉरेंस बिश्नोई मंजूरी देते हैं तो 50 उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, उत्तर भारतीय विकास सेना के नेता सुनील शुक्ला बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए लॉरेंस बिश्नोई की ओर से नामांकन दस्तावेज दाखिल करना चाहते हैं। उन्होंने बताया, “वह फॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई का हस्ताक्षर कराकर चुनाव लड़ने के लिए उसका शपथ पत्र तैयार कराएंगे।

बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से बाबा सिद्दीकी ने राजनीतिक करियर की शुरुआत

बता दें कि बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से बाबा सिद्दीकी ने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वह उसी क्षेत्र से विधायक थे। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 की रात बांद्रा ईस्ट में बेटे के ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शिबू लोनकर ने ली थी।

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

Click to listen highlighted text!