Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

राजस्थान में संस्कृत शिक्षा का हाल बेहाल, 3 साल में 11% घटा नामांकन

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में संस्कृत शिक्षा का हाल बेहाल है l 3 साल में 11% नामांकन घटा है l संस्कृत शिक्षा के स्कूलों में साल दर साल नामांकन घटता जा रहा है l 2021-22 का नामांकन 189741 से घटकर 2023-24 तक 167160 हुआ है l

नामांकन में कमी की सबसे बड़ी वजह संस्कृत शिक्षा में खाली पड़े शिक्षकों के पद है. यहां अधिकारी-कर्मचारियों के स्वीकृत 14244 पदों में से 8085 पद ही भरे है. संस्कृत शिक्षा विभाग के खाली पड़े 6159 पदों में अधिकांश शिक्षकों के पद है. लेकिन इन खाली पदों को भरने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है l अब विभाग ने चिंता जताते हुए नामांकन बढ़ाने के लिए नए प्रयास पर जोर दिया है. इसको लेकर संस्कृत शिक्षा में कुछ नए पाठ्यक्रम जोड़ने पर मंथन प्रारंभ हुआ है. शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षा पाठ्यक्रम रोचक बनाने के निर्देश दिए है l

Click to listen highlighted text!