Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

कांग्रेस ने 7 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, RLP और BAP से नहीं किया गठबंधन

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बुधवार देर रात कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। इस उपचुनाव में कांग्रेस बिना किसी गठबंधन के अकेले ही चुनावी मैदान में उतर रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की RLP और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) से गठबंधन किया था, लेकिन इस बार पार्टी ने ‘एकेला चलो’ का रास्ता अपनाया है।

नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर

राजस्थान के उपचुनावों में नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है, और कांग्रेस ने नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

भाजपा और BAP ने भी उतारे उम्मीदवार

इससे पहले, भाजपा ने 19 अक्टूबर को उपचुनाव की 7 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने सलूंबर और चौरासी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। हनुमान बेनीवाल की RLP ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद वह भी खींवसर और देवली-उनियारा जैसी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची

  1. दौसा – दीनदयाल बैरवा (डीडी बैरवा)
  2. रामगढ़ – आर्यन जुबेर खान (पूर्व विधायक जुबेर खान के पुत्र)
  3. झुंझुनू – अमित ओला (सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र)
  4. सलूंबर – रेशमा मीणा (सराडा की पूर्व प्रधान)
  5. देवली-उनियारा – केसी मीणा (पूर्व इंजीनियर)
  6. चौरासी – महेश रोत (छात्र नेता)
  7. खींवसर – रतन चौधरी (रिटायर्ड IPS सवाई सिंह चौधरी की पत्नी)

कांग्रेस के पास 4 सीटों पर थी पकड़

7 सीटों में से 4 सीटों पर पहले कांग्रेस का कब्जा था, जबकि भाजपा, RLP, और BAP के पास एक-एक सीट थी। रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन से खाली हुई, और सलूंबर सीट भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई थी। शेष सीटें लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुईं।

13 नवंबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को नतीजे

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों – दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़ और देवली-उनियारा – पर 13 नवंबर को मतदान होगा। परिणाम 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र के साथ घोषित किए जाएंगे।

Click to listen highlighted text!